लापता विक्की पासवान हत्याकांड : परिजनों ने बेउर थाना व अनिसाबाद गोलंबर जाम कर किया हंगामा व आगजनी

  • मृतक के परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

फुलवारी शरीफ, (अजीत)। राजधानी पटना के बेउर थाना क्षेत्र से लापता प्रॉपर्टी डीलर विक्की पासवान का अपहरण कर मोतिहारी ले जाकर हत्या कर देने का पटना पुलिस द्वारा खुलासा करने के बाद विक्की पासवान के परिजनों का गुस्सा गुरूवार को पुलिस प्रशासन के खिलाफ उबल पड़ा। इस हत्याकांड का खुलासा होने के बाद विक्की के परिजन सुबह-सुबह बेउर थाना पर धमक पड़े और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा उतारा। इतना ही नहीं, हो हल्ला मचा रहे परिजनों को बेउर थाना की पुलिस ने जब वहां से खदेड़ा तो वे लोग अनिसाबाद गोलंबर पर पहुंचे और यहां हाईवे जाम कर टायर आदि जलाकर करीब एक घंटे तक जमकर हो हल्ला किया। हो हंगामे से हाइवे पर न्यू बाईपास, अनीसाबाद, चितकोहरा, फुलवारी, पटना-खगौल मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। इन मार्गों पर सैकड़ों वाहन चिलचिलाती धूप में फंसे रहे। वहीं मौके पर मौजूद गर्दनीबाग और बेऊर थाना की पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी रही, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं हो रहा था। मृतक की बहन, पत्नी और भाई समेत अन्य परिजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। इसके बाद घटनास्थल पर सचिवालय डीएसपी दल बल के साथ पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया।


मालूम हो कि बीते 29 अप्रैल से लापता बेउर के प्रॉपर्टी डीलर विक्की पासवान की हत्या उसके अपने ही बिजनेस पार्टनर ने मोतिहारी में ले जाकर सुपारी किलर अपराधियों के द्वारा गला दबाकर कर दिया था। इस मामले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना में मोतिहारी के पिपरा थाना की पुलिस वहां सड़क किनारे लावारिस रूप में विक्की की लाश को बरामद कर नियमानुसार 72 घंटे तक सुरक्षित रखने के बाद जब पहचान नहीं हो पाया तो उसका दाह संस्कार कर दिया था।

About Post Author

You may have missed