हाजीपुर लोकसभा सीट से चिराग पासवान ने किया नामांकन, कहा- ये मेरे लिए भावुक दिन, दोनों डिप्टी सीएम रहे मौजूद

हाजीपुर। लोजपा (रा) के अध्यक्ष और एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान ने गुरुवार को हाजीपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन किया। नॉमिनेशन से पहले चिराग ने अपने आवास पर गणेश पूजा कर आशीर्वाद लिया। नामांकन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल हुए। चिराग पासवान ने नामांकन करने जाने से पहले कहा कि आज उनके लिए बेहद ही भावुक दिन है। सबसे ज्यादा आज मुझे मेरे पापा की कमी महसूस हो रही है। आज से पहले हर बार वह मेरा हाथ पकड़ कर नामांकन कराने ले जाते थे। विश्वास मन में हमेशा था कि पापा हैं वह सब संभाल लेंगे। आज पहली बार उनके बिना नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। मुझे पूरा उम्मीद है कि जिस तरीके से हाजीपुर की जनता ने मेरे पापा को प्यार दिया है उसी तरीके से मुझे भी उनका विश्वास मिलेगा। इस दौरान उन्होंने तेजस्वी को चेतावनी देते हुए कहा कि आरक्षण को लेकर मेरे खिलाफ बयानबाजी बंद करें नहीं तो कानूनी कार्रवाई करेंगे। नामांकन के बाद चिराग पासवान का फिर दर्द छलका। उन्होंने कहा कि चाचा आज भी मुझसे नफरत करते हैं। ये मुझे अच्छा नहीं लगता है। यह पहली बार है जब चिराग पासवान हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। चिराग हाजीपुर में सबसे पहले पासवान चौक स्थित अपने दिवंगत पिता राम विलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। इसके बाद जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी के सामने पर्चा दाखिल करेंगे। नामांकन के बाद सुभाष चौक के संस्कृत महा विद्यालय के मैदान में जनसभा हुई। जिसमें एनडीए के बड़े नेता शामिल होंगे। हाजीपुर लोकसभा सीट दिवंगत रामविलास पासवान की कर्मभूमि कही जाती है। यहां से रामविलास पासवान ने जीत का रिकॉर्ड भी बनाया था। 2019 में हाजीपुर सीट से चिराग के चाचा और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने लोजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। वहीं चिराग पासवान लगातार दो बार जमुई से सांसद बन चुके हैं।

About Post Author

You may have missed