करियर एंड एग्जाम : यूपीएससी का एडमिट कार्ड जारी, मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का मूल्यांकन कल से

पटना। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से पांच जून को आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। एडमिट कार्ड upsc.gov. in पर उपलब्ध करा दिया गया है। परीक्षार्थी आगामी पांच जून तक इसे डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र, तिथि और समय दे दिया गया है। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में 200-200 अंकों के दो अनिवार्य पेपर होंगे। दोनों पेपर्स ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे और प्रत्येक पेघर दो का होगा। परीक्षा के सामान्य अध्ययन पेपर में न्यूनतम योग्यता अंक 33 प्रतिशत निर्धारित हैं।
मैट्रिक कंपार्टमेंटल की कापियों का मूल्यांकन कार्य कल से होगा शुरू, जल्द प्रकाशित होगा रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के समाप्त होते ही कापियों के मूल्यांकन की तिथि जारी कर दी है। मूल्यांकन 12 से 14 मई तक चलेगा। इसके लिए राज्य के सात जिलों में मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। इसमें पटना के अलावा रोहतास, नालंदा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और सारण शामिल है। उम्मीद है कि माह के अंत तक बोर्ड कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है।

About Post Author

You may have missed