UPSC 2022 का रिजल्ट जारी : पटना के राहुल ने देश भर में लाया 10वां रैंक, रोजाना 6-7 घंटे करते थे पढ़ाई

पटना। संघ लोक सेवा आयोग का आज रिजल्ट आउट हो चुका है। बिहार के लोगों ने भी इसमें अपना परचम लहराया है। वही टॉप 10 रैंक में बिहार से दो लोग शामिल हैं, जिसमें बक्सर से गरिमा लोहिया ने दूसरा रैंक हासिल किया है, वहीं पटना के राहुल श्रीवास्तव ने 10वां रैंक हासिल किया है। बता दे की गर्दनीबाग निवासी राहुल श्रीवास्तव ने चौथे एटेम्पट में UPSC क्वालीफाई किया है। वही उन्होंने बताया कि UPSC की तैयारी के लिए उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की। सेल्फ स्टडी और ऑनलाइन वीडियो देखकर उन्होंने ये रैंक हासिल किया। उन्होंने कोचिंग बस टेस्ट सीरीज के लिए ही इस्तेमाल किया था। वही उन्होंने बताया की वह रोज़ 6-7 घंटे पढ़ाई करते थें। अपनी तैयारी के समय उन्होंने सामान्य अध्ययन और ऑप्शनल पेपर पर ज़्यादा ध्यान दिया था। UPSC की तैयारी से पहले वह एक कंपनी में इंजीनियर के तौर पर काम करते थें, लेकिन फिर उन्होंने वह जॉब छोड़ दी। राहुल ने तिरुचिरापल्ली, तमिलनाडु के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पूरी की है। बाद में वह UPSC की तैयारी में लग गए। राहुल ने 10वीं की पढ़ाई पटना के संत करेंस स्कूल से की। फिर उन्होंने अपनी 12वीं डीएवी बीएसईबी, पटना से दी। उनके पिता बसंत कुमार कैनरा बैंक के एक रिटायर्ड अधिकारी हैं, वहीं माँ मधुबाला सहाय एक गृहणी है। उनकी एक बड़ी बहन हैं जो USA में रहती हैं। राहुल का आगे मकसद यही है कि जो भी सर्विस उन्हें मिले वह उसमें अपना बेस्ट दें और देश की सेवा करें। UPSC की तैयारी करने वालों को राहुल मैसेज देते हुए कहते हैं कि रिवीजन बहुत ज़रूरी है। उसी से एग्जाम क्लियर होता है, तो जितने भी UPSC के उम्मीदवार हैं वह इस चीज़ पर ज़रूर ध्यान दें।

About Post Author

You may have missed