लखीसराय : बारातियों से भरी अनियंत्रित गाड़ी गड्ढे में पलटी, शराबी ड्राइवर के कारण 11 लोग घायल

लखीसराय। बिहार के लखीसराय सिकंदरा मार्ग पर सिकंदरा से दो किलोमीटर पूर्व हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोंघसा गांव के समीप एक अनियंत्रित बारात गाड़ी के गड्ढे में पलटने से 11 बाराती घायल हो गए हैं। घायलों की पहचान लखीसराय जिले के अमहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत झाखर गांव के लोगों के रूप में हुई है। घायलों का आरोप है कि गाड़ी चला रहा चालक शराब के नशे में धुत था जिस वजह से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा पलटा। घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रहे हैं, जिन्हें विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायलों में झाखड़ दरियापुर निवासी कृष्ण प्रसाद वर्मा के पुत्र जनार्दन प्रसाद वर्मा, विकास कुमार और भगवान पासवान के पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि झाखड़ गांव से बारात सिकंदरा जा रही थी। झाखर के रंजन साव के पुत्र शंभू कुमार की शादी होने वाली थी।

वही जिस वाहन के पलटने की खबर सामने आई है, उस पर तकरीबन 20 की संख्या में बाराती सवार थे। लखीसराय सिकंदरा मुख्य मार्ग से बारात वाहन जाने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया। हादसे में घायलों में नवादा के उमा वर्मा के पुत्र नीतीश कुमार, मथुरा मंडल के पुत्र मनोज मंडल, लक्ष्मी साव के पुत्र जितेंद्र कुमार, मसूदन प्रसाद वर्मा के पुत्र रोशन कुमार, वकील प्रसाद वर्मा के पुत्र नीतीश कुमार, राज कुमार के पुत्र अनुज राज, मसूदन वर्मा के पुत्र आशीष कुमार, सुरेश कुमार के पुत्र मुकेश कुमार घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि वाहन चालक हलसी थाना क्षेत्र के घोंघस गांव के पास अनियंत्रित होने के कारण गाड़ी को गड्ढे में लेकर पलट गया। घायलों के अनुसार वाहन चालक शराब के नशे में था। इधर बराती वाहन के पलटने की सूचना के बाद लड़का पक्ष से काफी संख्या में ग्रामीण सदर अस्पताल में जुट गए।

About Post Author

You may have missed