गांधी मैदान में 1 दिसंबर से लगेगा पुस्तक मेला: 10 तक होगा आयोजन, साहित्य की लगेगी खास आर्ट गैलरी

पटना। गांधी मैदान में इस बार सीआरडी की ओर से 27वां पुस्तक मेला का आयोजन किया जा रहा है। यह पुस्तक मेला 1 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर 2023 तक लगेगा। इस बार पटना पुस्तक मेला की थीम “स्त्री नेतृत्व” है। खास बात यह है कि इस बार आने वाले लाखों पुस्तक प्रेमियो की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीआरडी पटना पुस्तक मेला गांधी मैदान गेट नंबर 10 की ओर होगा। इस बात की जानकारी चर्चित लेखक और सीआरडी पटना पुस्तक मेला के अध्यक्ष रत्नेश्वर ने मेला परिसर के भूमि पूजन के अवसर पर एक प्रेस वार्ता कर के दी है। उन्होंने आगे बताया की इस बार पुस्तक मेला परिसर के निर्माण के लिए 80 पुस्तक कर्मियों की टीम पटना पुस्तक मेला परिसर के निर्माण में गांधी मैदान पहुंच गई है। निर्माण का काम भूमि पूजन के साथ शुरू हो चुका है। इस बार पटना पुस्तक मेला के प्रमुख कार्यक्रमों में स्त्री नेतृत्व, पटना पुस्तक मेला फिल्न फेस्टिवल, नुक्कड़ नाटक, विशेष बात, नई किताब, कॉफी हाउस, कहुवा घर, सुर-संगीत, काव्य गोष्ठी, मुशायरा, कवि सम्मलेन, आर्ट गैलरी, रडियो वार्ता आदि होंगे जिसमे देश को नामचीन हस्ती भाग लेंगे और पाठकों से-ब-रू होंगे। वही इस बार सुर संगीत कार्यक्रम के साथ एक विशेष कार्यक्रम होगा। इसके अंतर्गत सीता के जीवन और उसके नेतृत्व को गीतकथा के जरिये प्रस्तुत किया जाएगा। इसको प्रस्तुति लोकप्रिय गायक सत्येन्द्र रागीट करेंगे। इस बार फिर से आर्ट गैलरी रहेगी। इसमें राष्ट्रीय स्टार के नाम चिन साहित्य युवा कलाकारों की प्रस्तुति होगी। साथ पटत्ता पुस्तक मेला फिल्म फेस्टिवल के अंतर्गत लघु फिल्में दिखाई जाएगी। इसमें देश के फछ प्रमुख कलाकारी-निर्माताओ लेखयों को भाग लेने की संभावना है। इस बार देश के चर्चित कवि अशोक नाजनेगी, साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त कवि बद्री नारायण शामिल होंगे। देश के प्रमुख पत्रकार-लेखक जयंती रंगनाथन्, संजीव पालीवाल और गीता श्री से संवाद का अवसर होगा। इस बार देश के लगभग 100 प्रकाशक अपनी नई और प्रमुख किताबों के साथ शामिल होगे। इनमें प्रभात प्रकाशन, राजकमल प्रकाशन वाणी प्रकाशन, राजपाल एंड सस, साहित्य अकादमी सेतु प्रकाशन, प्रकाशन संस्थान, भारतीय ज्ञानपीठ, सम्यक प्रकाशन, जुलोजिकाल सर्वे ऑफ इण्डिया, दिशा पधिलकेशन्स, ओसवाल बुक्स, नोपेल्टी एंड कंपनी, कोरल पब्लिशर्स, पूजा पब्लिकेशन्स, गौतम बुक सेंटर, उपहार प्रकाशन दृष्टि पब्लिकेशन ठाकुर पब्लिकेशमा जनचेतना नर्कजा मकतबा इस्लामी पब्लिशर्स, अहमदिया मुस्लिम जमात, आगो रास्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद् जनगणना कार्यालय सहित प्रमुख है।

About Post Author

You may have missed