पटना से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, केरल के शिक्षक को बनाया था ठगी का शिकार

पटना। केरल के अल्लापुजा इलाके में रहने वाले शिक्षक मीरा नाथ नाम से 25 फरवरी को साइबर ठगों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया। इस मामले को लेकर केरल पुलिस की टीम पटना गुरुवार को पटना पहुंची और पीरबहोर इलाके से केरल के शिक्षक से ठगी करने मामले में दो साइबर ठगों को भवर पोखर इलाके से गिरफ्तार किया है। पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीह उल हक ने बताया कि 25 फरवरी को केरल के शिक्षक से साइबर अपराधियों ने एक लाख 34 हजार रुपये की ठगी की घटना को अंजाम दिया था । साइबर ठगी के शिकार पीड़ित शिक्षक ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने की थी और इस मामले में जांच के लिए केरल पुलिस पटना पहुंची थी और भवर पोखर के एक मकान से इस मामले में दो युवकों सूरज और अमन को को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों से केरल पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया है कि इस पूरे मामले में गिरफ्तार दोनों युवकों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद केरल पुलिस दोनों को अपने साथ ले जाएगी।

About Post Author

You may have missed