PATNA : दानापुर स्टेशन के पास बाइक सवार मामा भांजा को ट्रक ने रौंदा, गाड़ी फिसलने से हुआ हादसा

पटना। राजधानी पटना के दानापुर स्टेशन के नजदीक मंगलवार की सुबह एक ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार मामा भांजा को कुचल डाला। इस हादसे में भांजे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि मामा बुरी तरह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही खगौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर भांजा को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है जबकि मामा को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया है। स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना के लिए रेलवे की बड़ी लापरवाही की बात कही है। लोगों के अनुसार लुधियाना में नान चूल्हे के काम करने वाले विकास कुमार अपने मामा के घर सबजपुरा आए थे। मामा अजय पंडित के साथ मोटरसाइकिल से विकास कुमार सबजपुरा से दानापुर की तरफ जा रहे थे। इसी क्रम में दानापुर स्टेशन के नजदीक रेलवे के सड़क किनारे गिर रहे पानी के कारण उनकी मोटरसाइकिल स्लिप कर गई। गाड़ी फिसलते ही दोनों मामा-भगना सड़क पर गिर पड़े और दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने कुचल दिया।
रौंदने के बाद ट्रक ड्राइवर हुआ फरार
रौंदने के बाद ट्रक थे जिससे वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रेलवे का पानी यहां कई दिनों से सड़क पर यूं ही बह रहा है। इससे आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है। कई लोग इस पानी की चपेट में आने से गाड़ी फिसलने से घटना के शिकार भी हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी जा चुकी है। इसके बावजूद भी अधिकारियों ने इसे अभी तक दुरुस्त नहीं कराया है। आज हुए इस हादसे के लिए लोगों ने रेलवे को पूरी तरह जिम्मेवार ठहराया है। घटना के बाद खगौल थाने की पुलिस ने मृतक अजय कुमार के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।

About Post Author

You may have missed