September 15, 2025

नालंदा में अपराधियों ने ट्रक चालक की गोली मारकर की हत्या

नालंदा । जिले के बिंद थाना क्षेत्र के कथराही गांव में अपराधियों ने शनिवार की रात ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। ट्रक चालक चिकसौरा थाना क्षेत्र के जलालपुर का रंजू पासवान है।

ससुर ने बताया कि देर रात जब उससे मोबाइल पर बात हो रही थी तो उसने बताया कि वह एक अन्य चालक के साथ पटना से शेखपुरा गिट्टी लाने जा रहा है। इसी बीच लूटपाट के दौरान बदमाशों ने बीच रास्ते में गोली मार दी।

बिंद थानाध्यक्ष अभय कुमार मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। एक अन्य चालक ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह बिंद के कथराही गांव के समीप लाइन होटल पर खाना खाने के लिए रुक गये व खाना खाने के बाद ट्रक में ही सो गया।

तभी अज्ञात अपराधी ने उसे गोली मार दी।  वहीं सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि मौके से एक खोखा मिला है। एक अन्य दोस्त से पूछताछ की जा रही है।

लूटपाट का मामला संदिग्ध लग रहा है । क्योंकि चालक के पॉकेट में रुपये और मोबाइल दोनों पास में ही है। गोली किस कारण से मारी गई है। इसका पता लगाया जा रहा है।

You may have missed