पटना में चिलचिलाती गर्मी से परेशान हुए लोग; हीटवेव की चेतावनी जारी, 23 के बाद मिलेगी राहत

पटना। मानसून के आगमन से पहले बिहार में सूरज की तल्खी तल्खी जारी है। राज्य के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले दो दिनों तक इसी तरह की स्थिति बने रहने के आसार हैं। रविवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान औरंगाबाद में 44.3 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, पटना सहित सात शहरों में मौसम विभाग ने हीट वेव (लू) की घोषणा की। जिन जिलों में हीट वेव की स्थिति रही उनमें पटना, शेखपुरा, भोजपुर, औरंगाबाद, बांका, नवादा और नालंदा (हरनौत) का नाम शामिल हैं। मौसम विभाग के तरफ से सोमवार को भी पटना सहित नौ जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है। जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें पटना, पूर्णिया, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया, भागलपुर, जमुई, बांका और पश्चिम चंपारण शामिल हैं। वही 23 मई से मौसम के तेवर नरम पड़ेंगे। रविवार को पटना में मई में अधिकतम तापमान का तीन साल का रिकॉर्ड टूट गया। रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया। बीते तीन सालों में मई महीने में पटना का अधिकतम तापमान इस स्तर तक नहीं पहुंचा था।

About Post Author

You may have missed