पालीगंज में मद्धनिषेध पुलिस पर अवैध गिरफ्तारी का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पटना। पालीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव के पास बन्दरबगीचा स्थित मद्धनिषेध पुलिस कार्यालय के समीप रविवार को ग्रामीणों ने मद्धनिषेध पुलिस के खिलाफ अवैध रूप से गिरफ्तारी का आरोप लगा ग्रामीणों ने पाली अरवल मुख्य सड़क को जाम कर जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी 36 वर्षीय राजेश उर्फ विक्की को मद्धनिषेध पुलिस ने शराब पीने का आरोप लगा गिरफ्तार कर दरियापुर गांव के बंदर बगीचा स्थित मद्धनिषेध थाने लाई। वही रविवार को अख्तियारपुर, कल्याणपुर सहित दर्जनों गांव के सैकड़ो ग्रामीण पहुंचकर अवैध रूप से गिरफ्तारी का आरोप लगा मद्धनिषेध पुलिस के खिलाफ पाली अरवल मुख्य सड़क को जाम कर जमकर हंगामा करने लगा। इस दौरान वहां से गुजरनेवाले ग्रामीण भी हंगामा कर रहे लोगो को समर्थन देकर हंगामा करने लगा। हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि मद्धनिषेध पुलिस आम जनता को परेशान कर रखा है। बिना शराब पिये ब्यक्ति को भी अपनी टारगेट पूरा करने के लिए गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। वही उन लोगो का कहना था कि राजेश उर्फ विक्की शराब व मांस मछली का सेवन कभी भी नही करता। ऐसे ब्यक्ति को भी मद्धनिषेध पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस तरह का इलाके के बहुत से लोगो को बिना शराब के सेवन किये गिरफ्तार कर लेती है। उनमें से कुछ को जबरदस्ती शराब पिलाकर जांच कर जेल भेजती है। उनमें से कुछ को शराब कारोबारी होने का आरोप लगा जेल भेजती है। इस सम्बंध में मद्धनिषेध बिभाग के पालीगंज अधीक्षक अभय मिश्रा ने बताया कि हमलोग मशीन से जांचोपरांत सही परिणाम मिलने के बाद ही किसी को जेल भेजते है।

About Post Author

You may have missed