पटना में अप्रैल की भयंकर गर्मी से लोग परेशान, स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी

पटना। राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में इस समय प्रचंड गर्मी का कर देखने को मिल रहा है। सुबह के बाद ही लू चलने से लोग परेशान हो रहे हैं, इसी बीच शुक्रवार को राजधानी पटना में अप्रैल का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया। यहां तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया। वही प्रचंड गर्मी को लेकर अब मौसम विभाग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें उन्हें गर्मी से सावधान होने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि पटना सहित प्रदेश में गर्म पछुआ का प्रवाह जारी है। इससे प्रदेश के अधिकतर शहरों में लू चलने जैसे हालात बने हुए हैं। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। रडार और उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार शनिवार को 13 जिलों में लू चलने की आशंका है। वहीं प्रदेश के दक्षिण एवं पश्चिमी भाग के जिलों में गर्म दिन (हॉट-डे) रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने लू और हॉट-डे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। 11 शहरों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहा। वहीं, राज्य के कुछ जिलों में 23 अप्रैल तक लू चलने के आसार हैं। जबकि राज्य के ज्यादातर शहरों में गर्म तेज पछुआ चलने के कारण लू जैसे हालात बने रह सकते हैं। अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है। प्रदेश के एक-दो स्थानों पर झोंके के साथ 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म पछुआ चलने के आसार हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के दक्षिण-पश्चिम भाग के कई जिले हॉट-डे की चपेट में रहे। शुक्रवार को प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 38.3 और औसत न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री रहा।

 

About Post Author

You may have missed