नालंदा में कार की टक्कर से स्कूल वैन पलटी, सात बच्चे घायल

नालंदा। बिहार में सड़क हादसे के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस सड़क हादसे की वजह से लोगों की जान नहीं जा रही हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नालंदा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बच्चों को स्कूल लेकर जा रही वैन हादसे का शिकार हो गई। यहां स्कूल वैन को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी।  हादसा इतना जबरदस्त था कि वाहन पलट गए। इसमें कुल 7 बच्चे जख्मी हो गए। नालंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां स्कूली वैन और लग्जरी गाड़ी की टक्कर में 7 स्कूली बच्चे ज़ख़्मी हो गए। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए पावापुरी के विम्स में भर्ती कराया गया है। जहां घायल बच्चों का इलाज जारी है। यह हादसा पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र के बख्तियापुर-रजौली फोरलेन के निकट करमपुर गांव के पास हुआ है। इस घटना से इलाके में चीख़पुकार मच गई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया है। उधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए वैन चालक गाड़ी को मोड़ रहा था तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने वैन को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं वैन में सवार 7 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें 3 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और घायलों को इलाज के लिए विम्स भेजा है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में टक्कर मारने के बाद वाहन पलट गया था जिसे लोगों ने बाद में सीधा करके लोगों का रेस्क्यू किया।

About Post Author

You may have missed