पालीगंज में युवाओं ने अपने चहेते आकाश राज को दी श्रद्धांजलि, नम आखों से किया नमन

पटना। राजधानी के पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के ख़िरीमोड थाना अंतर्गत निरखपुर गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन कर युवाओं ने अपने चहेते आकाश राज तथा सामाजिक कार्यकर्ता मनोरंजन प्रसाद वर्मा को पुण्यतिथि के अवसर पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दिया। जानकारी के अनुसार बीते 15 मार्च 2023 को पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के ख़िरीमोड थाना अंतर्गत निरखपुर गांव के बाहर लोआई नदी में मछली मार रहे कुछ असामाजिक लोगो ने साजिश के तहत पानी मे बिजली प्रवाहित कर आकाश राज की हत्या कर दिया था। उस समय आसपास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी थी। लेकिन आकाश राज के पिता वेद प्रकाश पेशे से पत्रकार अपनी सूझबूझ व साहस दिखाते हुए कोई गलत कदम नही उठाया। आकाश एक शुशील व मिलनसार ब्यक्ति थे जिन्होंने मात्र 18 वर्ष की आयु में ही इलाके के लोगो के दिल मे अपनी एक अलग पहचान कायम किया था। जिनके चाहनेवाले में इलाके में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे सैकड़ो युवाएँ शामिल थे। जिन्होंने आकाश की निधन के बाद उनके चहेते युवाओं ने अगले वर्ष भी कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दिया था। वही उन युवाओं के मन से आज भी आकाश राज की यादें नही मिटी। जिन्होंने शुक्रवार को आकाश राज को प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर याद करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके दौरान युवाओं ने आकाश राज के तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। मौके पर युवाओं ने कहा कि आकाश राज आज भी हमसभी के बीच याद बनकर मौजूद है व रहेंगे। वही कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने आकाश राज के दादा स्वर्गीय मनोरंजन प्रसाद वर्मा की भी तस्वीर पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। ज्ञात हो कि मनोरंजन प्रसाद वर्मा अपने जमाने मे पटना बीएन कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त कर जन कल्याण कार्यो से जुड़े थे। सर्वप्रथम उन्होंने माले पार्टी से जुड़कर सामन्तियो के खिलाफ गरीबो की हक की लड़ाई लड़े थे। जिन्होंने सैकड़ो गरीबो को जमींदारों की जमीन पर बसाया था। उसके बाद उन्होंने पूरे दक्षिणी पालीगंज इलाके में बिजली लगवाया था तथा लोआई नदी में पुल का निर्माण कराया था। अपने अच्छे कर्मों के बदौलत उन्होंने समाज मे अलग पहचान बनाते हुए लोकप्रियता की ओर अग्रसर थे। उनकी लोकप्रियता व प्रभाव के कारण उस समय चल रहे विधानसभा के चुनाव प्रचार में माले पार्टी के बिधायक उम्मीदवार नन्द कुमार नन्दा की जीत सुनिश्चित हो गयी थी। जिससे घबराकर इलाके के बड़े जन प्रतिनिधियों व राजनीतिज्ञ लोगो ने अपनी अस्तित्व व कुर्सी बरकरार रखने के लिए असमाजिक लोगो को सुपारी देकर धोखे से 15 मार्च 1995 की रात्रि के समय इलाके से प्रचार कर अकेले व पैदल घर लौटते समय गांव से बाहर हत्या करवा दिया था। जिनके शोक में पूरे पालीगंज में मातम छा गया था। इतना ही नही आसपास के इलाके में होली जैसे पर्व भी नही मनाई गई थी। वही कार्यक्रम में मौजूद दर्जनों युवाओं ने कुछ समय के लिए मौन रखकर शोक प्रकट किया। मौके पर पत्रकार अशोक कुमार, पंकज कुमार, रणधीर कुमार, राहुल कुमार, बिक्की कुमार, सरजीत कुमार, रितेश राज, प्रीतम कुमार, हरेराम कुमार, विवेक कुमार, राजा कुमार, अंजीव कुमार, रहीश राज, धर्मेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, गुंजन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed