नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा के लिए बोर्ड ने जारी किया ‘आंसर की’, 17 तक दर्ज करें आपत्ति, 23 को रिजल्ट

पटना। बिहार की नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा 6 मार्च को खत्म हो गई है। बिहार बोर्ड की और से इस परीक्षा का आंसर शुक्रवार को जारी कर दी गई। आंसर की 2 मार्च से लेकर 5 मार्च तक होने वाली परीक्षा का ही जारी किया गया है। अभ्यार्थी की बोर्ड के इस वेबसाइट पर जाकर 17 मार्च तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए संबंधित अभ्यर्थियों को 50 रुपए प्रति प्रश्न शुल्क निर्धारित किया गया है। जिनका उन्हें भुगतान करना होगा। 26 मार्च से शुरू हुई सक्षमता परीक्षा 6 मार्च को खत्म हो गई थी। प्रदेश के 9 जिलों में कुल 52 कंप्यूटर परीक्षा केंद्र पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। शिक्षा विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2 लाख 21 हजार 255 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा का फॉर्म भरा था। वही आपत्ति दर्ज करने के बाद इसके आगे की सभी प्रक्रिया होने के बाद 23 फरवरी को रिजल्ट जारी किया जा सकता है। 26 मार्च से लेकर 6 मार्च तक परीक्षा का आयोजन किया गया था। सभी दिन परीक्षा देकर निकले नियोजित शिक्षकों ने कहा कि प्रश्न काफी कठिन पूछे गए थे। उन्होंने सरकार पर यह भी आरोप लगाया था कि लगातार सरकार परीक्षा लेकर हमें प्रताड़ित करने का काम कर रही है। इस सक्षमता परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक हुई थी। दूसरे पाली में रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे से लेकर गेट क्लोजिंग टाइम दोपहर 2:30 बजे तक निर्धारित की गई है। परीक्षा 3:00 बजे से शाम 5.30 परीक्षा चलेगी। इस परीक्षा में सात श्रेणी में कुल 59 विषयों की परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं थी। इनमें पहली से पांचवीं में एक विषय में छठी से आठवीं में आठ विषयों की परीक्षा हुई थी। इसके अलावा माध्यमिक (नवमीं से दसवीं) में 19 विषयों और उच्च माध्यमिक (11वीं से 12वीं) में 31 विषयों की परीक्षा ली गई थी।

About Post Author

You may have missed