पूर्णिया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 31 लोगों को लौटाए उनके मोबाइल, प्रशासन का अभियान जारी

पूर्णिया। पुलिस ने बुधवार को जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के खोए हुए 31 मोबाइल को खोजकर मोबाइल धारक को वापस लौटाया। इस मौके पर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि बिहार पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाई जा रही है। जिसके तहत अगर किसी का मोबाइल खो जाता है तो उसे ढूंढ कर उन्हें वापस किया जाता है। उन्होंने कहा की इसके लिए अब एक गूगल लिंक भी दिया गया है। जिस पर लोग अपना सन्हा और खोए हुए मोबाइल की जानकारी अपलोड कर दें। इससे टेक्निकल सेल को काम करने में मदद मिलेगी। साथ ही वे लोग भी इसकी मॉनिटरिंग करते रहते हैं। वहीं मोबाइल पाकर मोबाइल धारक काफी खुश थे। किसी ने कहा कि उनका 2021 में ही मोबाइल खो गया था। तो किसी का बहुत जरूरी डेटा मोबाइल में सेव था। जिस कारण भी लोग परेशान थे। मोबाइल मिलने से सभी के चेहरे पर मुस्कान लौट गई है।

About Post Author

You may have missed