पालीगंज में जदयू अध्यक्ष कर रहे सरकारी चापाकल का दुरुपयोग

पटना। राजधानी के पालीगंज प्रखण्ड सह अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय से महज कुछ ही दूरी पर धरहरा गांव में लगाए गए सरकारी चापाकल का दुरुपयोग पालीगंज जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष के द्वारा किया जा रहा है। जबकि बगल के लोगो को पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पालीगंज अनुमंडल सह प्रखण्ड कार्यालय से कुछ ही दूरी पर धरहरा गांव में ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ओर से चापाकल लगाई गई है। जिसके बगल में जदयू के पालीगंज प्रखण्ड अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने पॉपुलर नर्सिंग होम नामक निजी अस्पताल चलाते है। जिन्होंने चापाकल का हैंडल गायब कर उसमें समरसेबल मोटर लगा चुके है। जिसका पानी का सप्लाई नर्सिंग होम में किया जा रहा है। वही आसपास के ग्रामीणों को पीने के लिए पानी नही मिल पा रही है। जिसे देख नाराज ग्रामीणों का कहना है कि जब एक सत्ताधारी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता के द्वारा स्वार्थभरी कार्य की जाएगी तो जनता व ग्रामीणों की स्थिति क्या होगी।

About Post Author

You may have missed