पटना में यात्रियों से भरी ऑटो की क्रेन से टक्कर, भयानक हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत

पटना। राजधानी पटना में मंगलवार सुबह यात्रियों से भरा ऑटो मेट्रो के काम में लगी क्रेन से टकरा गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है। एक घायल है। जिसकी स्थिति गंभीर बनी है। मरने वालों में एक 5 साल का बच्चा भी है। उसके पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसा इतना भयानक था कि क्रेन से टकराते ही मौके पर 4 लोगों ने दम तोड़ दिया। 3 लोगों की मौत अस्पताल में हुई। हादसा सुबह करीब पौने 4 बजे कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ पर हुआ। बताया जा रहा है कि सभी लोग रेलवे स्टेशन से बस पकड़ने के लिए ऑटो से निकले थे। ऑटो सुबह करीब 3 बजकर 44 मिनट पर मीठापुर से जीरोमाइल की तरफ जा रहा था। मेट्रो के काम के लिए क्रेन पिलर्स उठा रही थी। ऑटो जैसे ही क्रेन के पास आया वो उससे टकरा गया। मृतकों में 3 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा है। सभी रोहतास, नेपाल, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और वैशाली के रहने वाले थे। 7 मृतकों के शव को पीएमसीएच में पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया है। पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है। मरने वालों में मोतिहारी के मुकेश कुमार सहनी का 5 साल का बेटा अभिनंदन कुमार, लक्ष्मण दास, जनकपुरधाम, नेपाल और रोहतास के उपेन्द्र कुमार बैठा (38), पिता रामाशीष बैठा शामिल हैं। हादसा रामलखन पथ की एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हुआ है। इसमें दिख रहा है कि सड़क पर क्रेन मेट्रो के पिलर्स उठा रही है। गाड़ियां वहां से गुजर रही हैं। थोड़ी देर में एक ऑटो आता है और क्रेन से टकरा जाता है। टकराते ही ऑटो पलट जाता है। और सभी लोग सड़क पर गिर जाते हैं। घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। मदद के लिए राहगीर भी दौड़ पड़े। लेकिन हादसा इतना भयंकर था। कि मौके पर ही 7 लोगों ने दम तोड़ दिया हादसे की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है। कि किसकी गलती से ये हादसा हुआ। मृतकों में जिन लोगों की पहचान हुई है। उनमें उपेंद्र कुमार, लछमन दास, अभिनंदन कुमार, इंद्रजीत कुमार, पिंकी देवी, नेहा प्रियदर्शी ओर रानी कुमारी के रूप में हुई है। मोतिहारी निवासी मुकेश कुमार साहनी घायल हैं। वहीं मरने वालों में पत्नी पिंकी देवी, बेटा अभिनंदन और बेटी रानी कुमारी शामिल है।

About Post Author

You may have missed