पश्चिम चंपारण : वीटीआर से निकलकर गन्ने के खेत में घुसा बाघ; मौके पर पहुंचे वनकर्मी, लोगों में दहशत का माहौल

पश्चिम चंपारण। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मंगुराहां वन क्षेत्र से निकलकर बाघ परसौनी गांव के पास गाय पर हमला कर दिया। जान बचाकर गाय भागी तो तो वह गांव के पास गन्ने में छिप गया है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। वनकर्मी पहुंचकर बाघ की ट्रैकिंग कर रहे हैं। ग्रामीण काफी डरे सहमे हुए हैं। छठ व्रत के लिए घाट पर जाने को लेकर उनकी चिंता बढ़ गई है। लोगों ने बताया कि जंगल से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर परसौनी गांव के पास सुबह 8 बजे चर रही गाय पर हमला कर दिया। उस समय गांव के पानी टंकी के पास कई लोग खड़े थे। तभी गाय दौड़ते हुए वहां पहुंची। लोगों ने देखा कि बाघ उसका पीछा कर रहा है। किसी तरह गाय उससे बचकर भागने में सफल हुई। इसके बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। फिर बाघ गांव के पास ही गन्ने में छुप गया है। लोगों ने बताया कि इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वनकर्मी वहां पहुंचकर बाघ की ट्रैकिंग कर रहे हैं। मंगुराहां रेंजर सुनील कुमार पाठक ने बताया ग्रामीणों द्वारा बाघ की सूचना मिली है। वनकर्मियों को उसकी ट्रेकिंग के लिए भेजा गया है। प्रयास किया जा रहा है कि जल्द से जल्द बाघ को जंगल में भेज दिया जाए।

About Post Author