पटना में तेज आंधी के साथ हुई झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने बिजली गिरने का जारी किया अलर्ट

  • बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत, मौसम हुआ सुहावना

पटना। बिहार में रविवार से मौसम फिर बदल गया है। राजधानी पटना में दोपहर बाद आंधी के साथ कुछ देर तक ओले गिरे। सड़क पर ओले बिछ गए। झमाझम बारिश से दिन में ही कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया। मोतिहारी, औरंगाबाद, बेतिया समेत कई जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। प्रदेश के सभी 38 जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने के आसार हैं। यहां सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं इस दौरान तेज आंधी के साथ बारिश हुई जिसके बाद कुछ देर तक आसमान में अंधेरा छा गया। इतनी तेज बारिश के कारण लोगों को सड़कों पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके साथ-साथ मौसम भी सुहाना हुआ जिसके कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। 30 अप्रैल से 2 मई तक तेज हवा और बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान तेज हवा, आकाशीय बिजली के साथ-साथ कुछ हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक एक साइक्लोन पूर्वी बांग्लादेश और आसपास इलाके में बना है। इसका प्रभाव राज्य के ऊपर पड़ रहा है। इसकी वजह से तेज हवा और बारिश की संभावना है। इससे दिन का तापमान 31 से 32 और रात का 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

About Post Author

You may have missed