प्रदेश में 6 जुलाई तक तेज बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी, पटना में भी होती रहेगी बारिश

पटना। बिहार में पिछले 3 दिनों से कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक बारिश और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। राजधानी पटना में भी मंगलवार तक बारिश रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है। उत्तर बिहार में कहीं बहुत ज्यादा तो कहीं भारी बारिश का सिलसिला 27 जून से ही चालू है। इससे किसानों को फायदा पहुंचा है। हालांकि अब भी बिहार में बारिश की 31 प्रतिशत कमी बनी हुई है। मौसम विभाग ने अररिया, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा में आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवा, वज्रपात, मेध गर्जन के साथ ही 200 एमएम तक बारिश होने के आसार है। बिहार के छह जिलों में बहुत भारी, 26 जिलों में भारी और मध्य दर्जे की बारिश होने की संभावना है। रविवार को पटना समेत 21 शहरों के अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। 37.3 डिग्री सेल्सियस के साथ नालंदा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। राजधानी का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों के दौरान मधेपुरा के झंझारपुर में सबसे ज्यादा 183.0 मिमी, पटना में 57.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार पटना में आज भी तेज बारिश को लेकर के पूवार्नुमान जारी किया गया है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, इसके साथ साथ 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा भी चलने की संभावनाएं जताई गई है।

About Post Author

You may have missed