PATNA : पालीगंज में मनाया गया शिक्षाविद बृजा प्रसाद यादव की तीसरी बरसी

पटना,पालीगंज। गुरुवार को प्रखण्ड क्षेत्र के रामपुर नगमा गांव में शिक्षाविद बृजा प्रसाद यादव की तीसरी बरसी मनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पालीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के रामपुर नगमा गांव में शिक्षाविद बृजा प्रसाद यादव के तीसरी बरसी के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा की संचालन पत्रकार अमलेश कुमार ने किया। वही इस दौरान मौके पर मौजूद अतिथियों ने बृजा प्रसाद यादव के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। वही पालीगंज बिधायक संदीप सौरभ ने कहा कि बृजा प्रसाद यादव पालीगंज इलाके में शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगानेवालो में से एक थे जिन्होंने पूरी जीवन शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहे। वही पाटलीपुत्रा लोकसभा के सांसद रामकृपाल यादव के पुत्र अभिमन्यु यादव ने कहा कि ऐसे महान हस्ती का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जानी चाहिए। जबकि पालीगंज प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष आनन्द कुमार यादव ने बताया की बृजा प्रसाद यादव शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद पालीगंज में आर बी अकेडमी नामक निजी संस्था स्थापित कर बच्चों को शिक्षा देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाते रहे। इन्होंने अपनी पहचान एक योग्य सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में बनाया। वही सी मौके पर स्थानीय सांसद पुत्र अभिमन्यु यादव, पालीगंज बिधायक संदीप सौरभ, पालीगंज प्रखण्ड मुखिया संघ के अध्यक्ष आनन्द कुमार, पूर्व मुखिया रामबीनेश पासवान, भाजपा के पटना जिला महामंत्री रवि कुमार, चंद्रेश नारायण यादव, भाजपा के पालीगंज नगर मंडल महामंत्री दुर्गेश नारायण यादव, अखिलेश नारायण यादव, ज्वाला स्वरूप, राजा बाबू व नवल यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed