पटना में ऑफिसर्स फ्लैट के सामने से चोरो ने कार उड़ाई, सीसीटीवी फुटेज से जांच में जुटी पुलिस

पटना। राजधानी पटना के बेली रोड स्थित ऑफिसर्स फ्लैट के सामने से कार चोरी हो गई। पीड़ित प्रियदर्शी कुणाल के अनुसार वो कल देर रात कही से आए और घर के बाहर रोड पर कार पार्क कर दी। आज जब घर से दिन में निकले तो कार गायब मिली। आसपास के लोगों से पूछताछ में कुछ पता नहीं चला। कार रात को चोरी हुई या आज दिन में इसका पता नहीं चल सका है। कोतवाली थाने को इसकी सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है, ताकि चोर की पहचान हो सके। बेली रोड ऑफिसर्स फ्लैट नंबर 16ए/60 के रहने वाले प्रियदर्शी कुणाल की कार घर के सामने से चोरी हो गई। प्रियदर्शी कुणाल ने कोतवाली थाने में इसके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आवेदन में कुणाल ने बताया है कि कल देर रात एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौटकर देर रात अपने फ्लैट पर पहुंचे। फ्लैट के सामने रोड पर गाड़ी पार्क कर दी और फ्लैट में सोने चले गए। रात में देर से सोने के कारण आज 10 बजे उठे और जब बाहर आए तो देखा कार नहीं है। आसपास के लोगों को भी कुछ पता नहीं था। इसके बाद कोतवाली थाने को इसकी सूचना दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि ऑफिसर्स फ्लैट के सामने से कार चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने कार को नहीं देखा। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी की जांच कर रही है। आरोपी की पहचान कर जल्द इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।

 

About Post Author

You may have missed