चीन में भारतीय मानव कंकालों की जबरदस्त डिमांड, नेपाल बॉर्डर ने मानवों के कंकालों की होती है तस्करी

भारत। भारत के पडोसी देश चीन में इन दिनों भारत के मानव ककालों की माग काफी बढ़ गई है। बता दे की इसके लिए बिहार नेपाल बॉर्डर से चीन में मानव कंकालों को ले जाया जाता हैं। बीते दिनों बिहार के जोगबनी में भारत-नेपाल सीमा से एक नेपाल के नंबर की गाड़ी मानव कंकाल को लेकर भारत से नेपाल के क्षेत्र में प्रवेश कर रही थी तभी नेपाल सशस्त्र पुलिस ने गाडी मानव कंकाल के खेप को बरामद किया। पकड़े गए तस्करों से खुलासा हुआ है कि ये कंकाल चीन की डिमांड को पूरी करने यहां से सप्लाई किया जाता है।

नेपाल पुलिस ने विराटनगर महानगरपालिका 17 इस्लामपुर रानी के विनोद राय के साथ झापा दमक से युवराज कार्की को मानव कंकाल के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों से यह जानकारी मिली है कि वो वाराणसी से इन कंकालों को लेकर बिहार के रास्ते नेपाल गए थे जिसके बाद भारत के कंकाल को चीन भेजने की योजना थी। चीन में भारतीय लोगों के कंकाल की काफी मांग है। इसके पूर्व भी कंकालों को यहां से पहुंचाया गया है। पकड़े गये तस्करों ने बताया है कि उनको प्रति खेप की डिलीवरी पर उन्हें 25 हजार रुपये मिलते हैं जिसके बाद नेपाल पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है कि चीन में इनको कहां भेजा जाता है।

About Post Author

You may have missed