मोतिहारी में राम जानकी मंदिर से 64 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने पर लोगों में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी के सुगौली थाना क्षेत्र के उत्तरी मनसिघा पंचायत के खोड़ा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने राम जानकी मंदिर में चोरी कर सीता और लक्ष्मण जी का अष्ट धातु का मूर्ति चुरा ले गया हैं। घटना की जानकारी तब मिली जब मंदिर का पुजारी सुबह उठ कर पूजा करने के लिए मंदिर का साफ सफाई करने गया, देखा की माता सीता और लक्ष्मण का मूर्ति गायब है, केवल राम जी अकेले है। इसकी सूचना गांव वालो को दिया, जिसके बाद वहा पंचायत के मुखिया सहित अन्य लोगो की भारी भीर जमा हो गई, और घटना की जानकारी सुगौली पुलिस को दिया। बताया जा रहा है कि यह पर राम जानकी मंदिर काफी पुराना हैं। मंदिर को फिर से नया तरीका से बनाया जा रहा हैं। मंदिर में राम जानकी और लक्ष्मण का अष्टधातु का एक एक फिट का मूर्ति लगा था, जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।
1958 मंदिर का हुआ था निर्माण, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
खोड़ा गांव में वर्ष 1958 में मंदिर का निर्माण हुआ था।जिसमें भगवान श्रीराम,माता सीता और लक्ष्मण अष्ट धातु का मूर्ति स्थापित की गई थी।मंदिर का ढ़ांचा जर्जर हो जाने के कारण उसका पुर्ननिर्माण किया जा रहा है। मंदिर का गर्भगृह तैयार हो गया है।जिसमें मूर्तियां स्थापित की गई थी। जैसे ही घटना की जानकारी सुगौली थानाध्यक्ष अखिलेश मिश्रा को मिली वैसे ही घटना स्थल पर पहुंच कर चोरी की घटना का जांच शुरू कर दिया, इस दौरान लक्ष्मण जी का मुकुट गिरा हुआ मिला। जिसे बरामद कर लिया गया है। चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना कर छापेमारी की जा रही हैं।

About Post Author

You may have missed