PATNA : पालीगंज में नही रुक रही चोरी की घटना, एक ही रात 6 घरों में चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत

पटना। बीते रात पालीगंज में रविवार को खिरिमोड थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित तारणपुर गांव के 6 घरों में हुई एक ही रात चोरी की घटना से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है। वही रुक-रुक कर हो रहे थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना से ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है। जिसे देखते हुए पुलिस के द्वारा किये जा रहे शुरक्षा का दावा खोखला व हवा हवाई दिखाई दे रही है। मिली जानकारी के अनुसार, बीते रात रविवार को खिरिमोड थाना क्षेत्र के तारणपुर गांव स्थित जय प्रकाश, कंचन त्रिपाठी, अमित कुमार त्रिपाठी, रमेश कुमार व सियाराम प्रसाद के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये का सामान व नगदी चुराकर भाग निकला। वही बगल के ही गांव मनकुढा गांव में चोरी की नीयत से रामनरेश सिंह के घर की ताला तोड़ी गयी। जिसकी सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बता दे कि बीते शुक्रवार को खिरिमोड थाना क्षेत्र के मुंगीला गांव निवासी नित्यानन्द सिंह, शिवाकांत सिंह व संजय सिंह के घर से चोरों ने लाखों रुपये की सामान चोरी हुई थी। उसके पूर्व भी 19 फरवरी को अतौलह गांव निवासी प्रमोद कुमार, बिनोद प्रसाद व सुबास शरण के घर मे ताला तोड़कर लाखो रुपये की सामान चोरी हुई थी। जबकि 3 फरवरी को ग्रामीणों ने इमामगंज बाजार स्थित एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देते पांच अपराधियो को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। वही इस प्रकार रुक-रुककर लगातार खिरिमोड थाना क्षेत्र में हो रहे चोरी की घटना से ग्रामीण अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है। वही दहशत में जीवन बिता रहे ग्रामीणों को कहना है कि पहले इस तरह की घटनाएं नही होती थी जो अब होने लगी है। वही इन घटनाओं को देखकर ग्रामीण कहते है कि शुरक्षा को लेकर खिरिमोड पुलिस के द्वारा किया जा रहा वादा झूठी व खोखला साबित हो रही है। वही पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि इस थाना क्षेत्र में मात्र छह पंचायत है फिर भी पेट्रोलिंग नही कराई जाती है। पुलिस का खौफ पूर्णतः अपराधियो के मन से बाहर हो चुकी है।

About Post Author

You may have missed