इंग्लैंड 2 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का करेगा मेजबानी, आईसीसी ने की घोषणा

नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल जून 2023 में द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं अगली आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल की मेजबानी लंदन का लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड करेगा। बता दे की इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। इससे पहले साल 2021 में भी आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन के एजिस बाउल में खेला गया था। वही इस घोषणा के बाद ये लगातार तीसरी बार होगा जब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इंग्लैंड में खेला जाएगा। साल 2021 में साउथैम्पटन के एजिस बाउल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। वही इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाना तय हुआ था। लेकिन कोविड की स्थिति को देखते हुए इसे एजिस बाउल में खेला गया। पिछले साल साउथैम्पटन में खेला गया न्यूजीलैंड और भारत का फाइनल मुकाबला अत्यंत रोचक था। मुझे विश्वास है कि दुनियाभर के फैंस ओवल के मैदान पर होने वाले अगले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का इंतजार कर रहे होंगे। आईसीसी की ओर से मैं इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड, सरे क्रिकेट क्लब और मैरीलबोन क्रिकेट क्लब को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं।
मेंस एशेज टेस्ट सीरीज का भी हुआ ऐलान
वही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 दिवसीय मेंस एशेज सीरीज अगले साल 16 जून से एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होगी। आयोजकों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है। वही सीरीज का दूसरा मैच 28 जून को लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। सीरीज का तीसरा मैच 6 जुलाई से हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड और चौथा मैच 19 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। सीरीज का पांचवे और फाइनल मैच 27 जुलाई को होगा जिसकी मेजबानी द ओवल क्रिकेट ग्राउंड करेगा। वही पिछले साल साउथैम्पटन में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 217 रन ही बना सकी थी। जवाब में कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 249 रन बनाए। इस तरह उसने पहली पारी में 32 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 170 रनों पर सिमट गई थी। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रनों जरूरत थी। जिसे उसने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दूसरे चरण की शुरुआत पिछले साल भारत और इंग्लैंड की सीरीज से शुरू हो चुकी है। अभी कई टीमों को आपस में सीरीज खेलनी है। पॉइंट टेबल में अभी ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है, जबकि साउथ अफ्रीका दूसरे स्थान पर हैं। वहीं पहले चरण की विजेता न्यूजीलैंड छठे और फाइनल तक का सफर तय करने वाली टीम इंडिया तीसरे स्थान पर है।

About Post Author

You may have missed