सुल्तानगंज में खौफ का आलम, कुख्यात अजय वर्मा के गुर्गे हैं अजीत-सुजीत,वर्चस्व की लड़ाई में चंदन की हत्या

पटना।कल पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गुलबी घाट में चंदन उर्फ खुजली नामक युवक की हुई हत्या के बाद इलाके में खौफ का माहौल व्याप्त हो गया है।मृतक युवक चंदन दो दिन पूर्व ही जेल से छूटा था। इस मामले को गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है।इस घटना में मृतक चंदन के भाई गौतम ने अजीत-सुजीत तथा बच्चा नाम के तीन अपराधियों का जिक्र किया था।जिन पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।सूत्रों के अनुसार अजीत-सुजीत पटना सिटी के कुख्यात अजय वर्मा के गुर्गे बताए जाते हैं।मिली जानकारी के मुताबिक सुलतानगंज थाना क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई के कारण चंदन उर्फ खुजली की गोली मारकर हत्या कर दी गई।इस घटना से आक्रोशित लोगों ने अशोक राज पथ को जाम कर प्रशासन के निकम्मे पन के खिलाफ जमकर हंगामा किया था।इस मामले में मृतक चंदन की बहन खुशबू ने पुलिस को बताया कि हत्या में शामिल अजीत-सुजीत बालू घाट में शराब-गेसिंग सेंटर तथा हथियार का अवैध कारोबार करते हैं।जिसका विरोध करने के चलते ही उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक अजीत-सुजीत को पटना सिटी के कुख्यात अजय वर्मा गिरोह का संरक्षण प्राप्त है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गुलबी घाट और आसपास के इलाके में अवैध शराब-जुआ तथा गेसिंग का कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। जिससे होने वाले अवैध आमदनी को लेकर हमेशा वर्चस्व की लड़ाई के दौरान लाशें से गिरती रही हैं।स्थानीय लोगों ने बताया कि अपराधियों के आतंक के समक्ष यहां स्थानीय प्रशासन नतमस्तक हो चुका है।आम जन भय तथा खौफ के साए में जीने के लिए विवश है।24 वर्षीय युवक चंदन उर्फ खुजली के हत्या के बाद इलाके में खौफ का माहौल है।स्थानीय लोगों के बीच इस बात को लेकर भय व्याप्त है कि इसके बाद किसकी बारी आने वाली है।बताया जाता है कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब तथा बड़े पैमाने पर गेसिंग के कारोबार का बोलबाला है।इलाके में इस अवैध कारोबार का विरोध करने वाले लोगों को जान से मारने की धमकी दी जाती है।

About Post Author

You may have missed