तेजस्वी यादव ने सदन में कहा-नीतीश कुमार है ‘पीएम मैटेरियल’,हाई वोल्टेज पोलिटिक्स से भाजपा की बढ़ी बेचैनी

पटना।हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के नीतीश कुमार को सबसे योग्य सीएम मानने वाले बयान को लेकर नहले पर दहला मारते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज विधानसभा में संबोधन के क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता दिया।राज्य को विशेष राज्य का दर्जा समेत आर्थिक मसलों एवं मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड संबंधित मुद्दों पर सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कह दिया कि वे तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल मानते हैं।अब तेजस्वी यादव के इस बयान ने फिर से भाजपा की बेचैनी बढ़ा दी है।उल्लेखनीय है कि कल से ही बिहार की राजनीति ‘हाई वोल्टेज स्टेप्स’ से गुजर रही है।ज्ञात हो की कल बिहार विधानसभा में बिना भाजपा को विश्वास में लिए ही जदयू ने राजद के साथ मिलकर एनआरसी तथा एनपीआर के मुद्दों पर विधेयक पारित करवा लिया। वहीं सदन के अंदर सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अभिभावक वाले अंदाज में कहा कि ज्यादा मत बोलो मुझ पर तुम्हारे पिताजी बोले तो यह अच्छा है।समझने वाले समझ गए कि मुख्यमंत्री का इशारा आने वाली राजनीति के संकेत भी हो सकते हैं।वही आज महागठबंधन के एक घटक हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबसे सुयोग्य मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बता दिया।इधर मांझी के बयान पर राजनीतिक रस्साकशी बढ़ती,इसके पहले ही आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अचानक फिर से नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल बताते हुए सबको चौंका दिया।

About Post Author

You may have missed