पूछताछ केवल एक चुनावी हथकंडा हैं, जब कुछ किया ही नहीं तो सजा क्या होगी : तेजस्वी यादव

  • ईडी की पूछताछ के बाद केंद्र पर हमलावर हुए उपमुख्यमंत्री, कहा- हमने हमेशा सहयोग किया

पटना/दिल्ली। नौकरी के बदले भूमि घोटाले के आरोप में 9 घंटे तक दिल्ली में ईडी की पूछताछ के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र की मोदी सरकार  पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव से पहले डराने की कोशिश है। यह सब 2024 के लोकसभा चुनाव तक चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि हमने कुछ गड़बड़ किया ही नहीं, तो सजा क्या देंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को नई दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के दफ्तर में नौ घंटे की पूछताछ के बाद वापस लौट आए। इससे पहले अपने पिता और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और परिवार के अन्य सदस्यों से जुड़े जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में बिहार के डिप्टी सीएम प्रवर्तन निदेशालय की जांच में शामिल हुए। गौरतलब है कि मामले में इस महीने की शुरूआत में एजेंसी की ओर से समन जारी किए जाने के बाद मंगलवार को तेजस्वी यादव सुबह करीब 10:53 बजे दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय पहुंचे और जांच में शामिल हुए। इससे पहले उनकी बहन और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती से प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की थी।

About Post Author

You may have missed