दिल्ली में तेजस्वी की पुत्री को आशीर्वाद देने पहुंचे सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम और पत्नी राज्यश्री भी रही मौजूद

नई दिल्ली/पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों चार दिवसीय दिल्ली यात्रा पर हैं। उन्होंने निशा भारती के आवास पर जाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के ससुराल में जाकर उनकी पत्नी और नवजात बच्चे से मुलाकात की। लालू की पोती और तेजस्वी की बेटी कात्यायनी यादव को अपना आशीर्वाद दिया। वही इस दौरान नीतीश कुमार तेजस्वी यादव की प्यारी बेटी को अपनी गोद में लेकर दुलारा। तस्वीरों के माध्यम से आप देख सकते हैं कि किस तरह नीतीश कुमार बच्ची को गोदी में लेकर मुस्कुरा रहा है। वही, बगल में पत्नी राजश्री भी खड़ी दिखाई दे रही है। तस्वीर साझा करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा है कि अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने सुपुत्री कात्यायनी को अपना आशीर्वाद और प्यार दिया। बता दे की नीतीश कुमार मंगलवार की शाम दिल्ली दौरे पर निकले। जहां, दिल्ली पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। लालू से मिलने के लिए नीतीश मीसा भारती के आवास पर पहुंचे थे। यहां पहुंचकर नीतीश कुमार ने लालू यादव को गुलदस्ता भेंट कर उनका हालचाल जाना।

बताया जा रहा हैं की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के सभी नेताओं को एक करने की कवायद में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने मंगलवार शाम से अपनी चार दिवसीय दिल्ली यात्रा शुरू की। हालांकि कुछ दिनों पूर्व ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन किया था जिसके बाद जदयू के इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि हम जल्द ही दिल्ली जाकर सभी नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद माना जा रहा है कि सीएम नीतीश आज दिल्ली में राहुल गांधी समेत विपक्ष के अन्य बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं जिसके बाद विपक्षी एकता और आगामी चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।

About Post Author

You may have missed