बिहार में बढ़ते अपराधों पर तेजस्वी यादव ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, बिहार को बताया गेम्स ऑफ नीतीश कुमार

पटना,बिहार। पूर्णिया में हुए रिंटू सिंह हत्याकांड में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह का नाम सामने आने के बाद बिहार की सियासत में भूचाल आ गया है। इसी बीच आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले पर सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने मंत्री लेसी सिंह से सीधा इस्तीफे की मांग की है। जानकारी के अनुसार, तेजस्वी ने कहा कि सत्ता में ही जब आपराधिक छवि के लोग बैठे हैं तो बिहार में अपराध का बढ़ना लाजमी है। रिंटू सिंह के परिजन खुद मंत्री लेसी सिंह और उनके भतीजे पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। तेजस्वी ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इसके साथ साथ तेजस्वी ने सीएम नीतीश को घेरते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्री और उनके परिजन को नहीं बचाना चाहते हैं तो इसकी जांच कराएं।तेजस्वी ने कहा कि रिंटू सिंह की हत्या को 48 घंटे होने वाले हैं और अबतक कार्रवाई के नाम पर केवल एक थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है।

परिजनों के आरोप के बाद ही सही लेकिन मंत्री और उनके भतीजे पर कम से कम FIR तो दर्ज होनी ही चाहिए। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री खुद अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने ने कहा की आज का बिहार अब गेम्स ऑफ नीतीश कुमार बन चूका हैं जिसका नतीजा यह है कि बिहार में अपराधी घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं और उनपर कार्रवाई तक नहीं की जाती है। कई लूट, हत्या और बलात्कार के अपराधी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। वही तेजस्वी ने एक बार फिर बिहार पुलिस को जेडीयू पुलिस बताया। तेजस्वी ने बताया कि ये गैंग्स ऑफ़ नीतीश कुमार है और इसमें बिहार पुलिस भी शामिल है। अपराधियों के साथ पुलिस भी मिली हुई है इसलिए मामले की सही तरीके से जांच नहीं हो पा रही है।

About Post Author

You may have missed