मुजफ्फरपुर मामलाः तेजस्वी यादव का हमला-‘यह सत्ता संपोषित संगठित सेक्स रैकेट है, नीतीश में नैतिक बल नहीं कि रंगीन मिजाज अधिकारियों को बर्खास्त कर सकें’
अमृतवर्षा पटनाः मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर आज फिर एक बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि इस पूरे मामले में सीएम नीतीश कुमार के पसंदीदा अधिकारी और कई सफेदपोश चेहरे सम्मिलित हैं। तेजस्वी ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि-‘ मुजफ्फरपुर बालिका गृ और पटना के आसरा गृह संचालकों और आरोपियों के तार आपस में जुड़े हुए हैं। इसमें सीएम के अनेक पसंदीदा अधिकारी और सफेदपोश सम्मिलित हैं। यह सत्ता संपोषित संगठित सेक्स रैकेट है। नीतीश जी द्वारा इन एनजीओ को बिना-जांच पड़ताल के सड़कारी खजाने से करोड़ो लूटाया गया है’। तेजस्वी ने एक दूसरा ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए लिखा है कि नीतीश कुमार में इतना नैतिक बल नहीं है कि वे अपने रंगीन मिजाज अधिकारियों को बर्खास्त कर सकें। तेजस्वी ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि पटना के आसरा गृह कांड में 5 बड़े रंगीन अधिकारी संलिप्त हैं। नीतीश जी में नैतिक बल नहीं है कि लड़कियों की इज्जत से खिलवाड़ करने वाले ऐसे नैतिक भ्रष्ट अधिकारियों को बर्खास्त कर सकें। अगर उन्होंने ऐसा किया तो ये अधिकारी इनका काला चिट्ठा खोल दुशासनी कुर्सी गंगा में फेंक देंगे।’