विश्व क्रिकेट में बजा टीम इंडिया का डंका, आईसीसी की रैंकिंग में तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर वन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने नया इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी मात दी जिसके साथ ही ताजा आईसीसी टेस्ट टीम रैकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नंबर.1 के स्थान से हटाते हुए सिंहासन पर कब्जा जमा लिया है। इसी के साथ अब भारत क्रिकेट के तीनों प्रारूपों की रैंकिंग में दुनिया की नंबर.1 टीम बन गई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में 115 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है। भारत ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी के अंतर से मात दी, जिसका नतीजा ये रहा कि अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया के 111 रेटिंग अंक हैं। जबकि इन रैंकिंग्स में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की टेस्ट टीम है, जिसके 106 रेटिंग अंक हैं। वही इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवर क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा चुकी थी। टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय 267 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पायदान पर है। जबकि आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग्स में टीम इंडिया 114 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है।

About Post Author

You may have missed