मधुबनी में बेखौफ अपराधियों ने शिक्षक को मारी गोली : मौके पर हुई मौत, ट्यूशन पढ़ाकर लौट रहे थे घर

मधुबनी। बिहार के मधुबनी जिले में बेखौफ अपराधियों ने एक शिक्षक को गोली मारकर हत्या कर दी। वही यह पूरी वारदार अरेर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। वही मृतक शिक्षक की पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के इजोत गांव निवासी राम आशीष ठाकुर के 33 वर्षीय पुत्र सरोज कुमार ठाकुर के रूप में हुई है। वही इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। वही ये घटना तब घटी जब शिक्षक ट्यूशन पढ़ाकर अपने घर लौट रहे थे। उसी समय अरेर थाना क्षेत्र के लोहा कपसिया गांव के पास उनको गोली मार दी गई। बताया जा रहा है की शिक्षक रीजनल सेकेंडरी स्कूल मधुबनी में कार्यरत थे और वह ट्यूशन पढ़ाने के लिए लोहा कपसिया जाते थे। अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 6 गोलियां चलाई। जो कि सीने, कमर और पैर पर लगी। वही गोली लगते ही मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जिस वक्त शिक्षक को अपराधियों ने गोली मारी उस वक्त वह अपने परिवार से मोबाइल पर बात कर रहा था। फोन पर गोलियों की आवाज सुनकर परिवार के लोग भी डर गए और आनन-फानन में अनहोनी की आशंका से कोसी नहर पुल के पास पहुंचे, जहां वह पड़ा हुआ था, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक शिक्षक की मौत हो गई थी। वही इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। वहीं टीचर की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया। वही SP ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SIT टीम गठित कर दी है जो लगातार छापेमारी कर रही है।

About Post Author

You may have missed