बिहार में अमित शाह आये या PM मोदी कुछ होने वाला नहीं, राजद विधयक ने कहा- जनता महागठबंधन के साथ

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दौरा बिहार में एक बार फिर होने जा रहा है। उस मामले पर RJD विधायक भाई बिरेंद्र ने BJP विधायक हरिभूषण सिंह ठाकुर के नीतीश सरकार के डरने वाले बयान पर पलटवार किया है। वही राजद विधयक भाई बीरेंद्र ने कहा की अमित शाह या फिर PM नरेंद्र मोदी बिहार के दौरे पर कितनी भी बार आ जाए, इससे कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा की बिहार हमेशा से समाजवादियों का गढ़ रहा है। जिस तरफ यहां की जनता करवट लेती है। उसी ओर देश की राजनीति हो जाती है। वही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश से क्यों माफी मांगे। जब केंद्र की सरकार पीएम नरेंद्र मोदी चला रहे हैं। तब उन्हें माफी मांगनी चाहिए कि मैंने जितने भी वादे किए उन वादों को पूरा नहीं कर पाए। बिहार BJP ने सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। उसपर उन्होंने कहा कि इससे BJP को किसी तरह का कोई फायदा नहीं होगा। वे लोग तो उपेंद्र कुशवाहा को भी ले गए हैं। देखिए उनलोगों को कोई फायदा नहीं मिलेगा।

About Post Author

You may have missed