December 7, 2025

PATNA : कुरथौल से टैंकर चालक रहस्यमय ढंग से लापता, परिवार वालों का बुरा हाल

  • 5 दिनों बाद भी नहीं चल रहा अता पता, परसा बाजार थाना में सनहा दर्ज

फुलवारी शरीफ। परसा बाजार थाना क्षेत्र के कुरथौल ऐतवारपुर निवासी 32 वर्षीय टैंकर चालक सुनील राय पंचायत चुनाव के काउंटिंग के दूसरे ही दिन से रहस्यमयी ढंग से अचानक लापता है। चालक के परिजनों ने अपने स्तर से उसकी काफी खोजबीन करने के बाद परसा बाजार थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है।
लापता चालक के चाचा सुरेश राय ने बताया कि बीते 15 नवंबर की शाम से अचानक उनका भतीजा सुनील राय, पिता स्व. छोटे लाल राय लापता हो गया है। उसके परिवार में पत्नी सरोजनी देवी, मां, दो बेटे और एक बेटी का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि घर वालों को लगा कि चालक का काम करता है तो कहीं गाड़ी भाड़ा लेकर गया होगा लेकिन पांच दिन बाद भी सुनील राय घर नहीं लौटा। सुनील के परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हैं।

You may have missed