राजधानी की सड़कों पर बिखरे कूड़े ने बिगाड़ा पटना का नाम, स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे 2021 में पटना को मिला 44वा स्थान, जानिए बिहार के अन्य जिलों का हाल

पटना, बिहार। भारत सरकार द्वारा कराए जा रहे हैं स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे 2021 की स्टेट रैंकिंग का प्रसारण शनिवार को कर दिया गया। बता दें कि यह सर्वे देश के 100 से भी अधिक नगर निकाय वाले राज्यों के बीच किया गया। इस सर्वे में बिहार को 13वां स्थान प्राप्त हुआ। वही बिहार के विभिन्न जिलों को स्वच्छता के आधार पर सर्वेक्षण में रैंकिंग दी गई। जानकारी के अनुसार, बिहार के 1 जिले में बिहार की राजधानी पटना को पीछे छोड़ते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण में बिहार का सबसे स्वच्छ जिला होने का गौरव अपने नाम किया है।

जानिए स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में क्या रहा बिहार के टॉप जिलों का हाल

जानकारी के अनुसार देश के करीबन 100 से भी अधिक शहरों के बीच कराए गए इस सर्वे में जहां एक और बिहार को 13वां स्थान प्राप्त हुआ। के साथ साथ बात करें बिहार के जिलों की तो स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में ऑल इंडिया जिला रैंकिंग में देश भर के 659 जिलों में से गया को 289वां, सुपौल को 300वां, पटना को 313वां और मुजफ्फरपुर को 351वां स्थान मिला हैं। इस लिस्ट में चौंकाने वाली बात यह रही कि बिहार का सुपौल जिला स्वच्छता के मामले में राजधानी पटना से आगे रहा है। हालांकि नेशनल रैंकिंग में देखें तो इस बार 10 लाख से अधिक वाले टॉप-48 शहरों में बिहार से एकमात्र पटना 44वें नंबर पर हैं। जानकारी के अनुसार 2019 की तुलना में पटना की रैकिंग में तीन स्थानाें का सुधार हुआ है।

बिहार के इस जिले को मिला बेस्ट सिटीजन फीडबैक का अवार्ड

जानकारी के अनुसार स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए घोषित कुल 121 अवार्ड में से पूर्वी क्षेत्र के लिए एकमात्र बिहार के सुपौल जिले को बेस्ट सिटीजन फीडबैक का अवार्ड मिला है। सुपौल को यह अवार्ड 50 हजार से एक लाख आबादी वाली कटेगरी में मिला है।

अन्य श्रेणियों में बिहार के जिलों की रैंकिंग में हुआ सुधार

बता दें कि एक से 10 लाख की आबादी वाले 374 शहरों में गया ने 208, बिहारशरीफ ने 231, हाजीपुर ने 246, मुजफ्फरपुर ने 250, मुंगेर ने 263, दरभंगा ने 268, छपरा ने 270, बेगूसराय ने 284, बगहा ने 299, मोतिहारी ने 308, बेतिया ने 313, सहरसा ने 315, दानापुर ने 317, किशनगंज ने 328, कटिहार ने 352, आरा ने 353, बक्सर ने 357, जहानाबाद ने 361, सीवान ने 362, भागलपुर ने 366, पूर्णिया ने 367 और सासाराम ने 372वें स्थान के पायदान पर अपना कब्जा जमाया है।

आपको बता दें कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में एक से 10 लाख आबादी, एक लाख से अधिक आबादी और एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की टॉप -100 सूची में बिहार का एक भी शहर शामिल नहीं पाया था लेकिन इस बार बिहार के कई जिले इस लिस्ट में शामिल हुए हैं जो इस बात की ओर इशारा करता है कि स्वच्छता के मामले में भी बिहार धीरे-धीरे विकास की ओर आगे बढ़ रहा है।

About Post Author

You may have missed