आगामी नगर निकाय चुनाव में अवैध रुप से बड़े पैमाने पर हो रही परिसीमन के साथ छेड़छाड़, वार्ड 51, 50, 48 व 41 में भारी गड़बड़ी : AAP

पटना। आम आदमीं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव को एक पत्र लिखकर आगामी नगर निकाय चुनाव में अवैध रुप से बड़े पैमाने पर हो रही परिसीमन के साथ छेड़छाड़ की जानकारी दी है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी, निर्वाचन शाखा पटना में दस सालों से ज्यादा दिनों से पदस्थापित धर्मेंद्र कुमार (शिक्षक) राजनीति पार्टियों एवं निगम पार्षदों के मिलीभगत से मतदान केंद्र एवं मतदाता सूची में गड़बड़ी करते आ रहे हैं। वह निर्वाचन विभाग के वरीय अधिकारियों के आंख में धूल झोखकर बगैर परिसीमन में बदलाव किए मतदान केंद्र को एक दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर देता है। वर्ष 2017 में पटना निगम चुनाव चुनाव के चार महीने पूर्व मतदाता सूची एवं निर्धारित परिसीमन में गड़बड़ी करने का मामला प्रकाश में आया था।
बबलू प्रकाश ने बताया कि इस बार भी नगरपालिका आम निर्वाचन नियमावली 2022, 28 मई को प्रकाशित मतदाता सूची में वार्ड संख्या-51 (सुरक्षित सीट) के बूथ संख्या 283, 284, 285, 286 को वार्ड संख्या-50 में स्थानांतरित कर दिया गया है। वार्ड संख्या-50 का बूथ संख्या 268, 269, 270 के मतदाताओं को विलोपित कर दिया गया है। वहीं वार्ड-48 के बूथ संख्या 219 के 1310 मतदाताओं का नाम गायब कर दिया गया है। जबकि वार्ड संख्या 41 के मतदाता सूची प्रारूप में बूथ संख्या 342 से 346 के भूतनाथ रोड के मतदाताओं को जोड़ दिया गया है।
बबलू ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग ने 28 मई के मतदाता सूची के प्रारूप में वार्ड 51 में कुल वोटर 28,146 दिखाया गया, वहीं मतदाता सूची में कुल वोटर 19,912 है। चुनाव आयोग एवं जिला निर्वाचन सह जिला पदाधिकारी पटना को बताना चाहिए कि 8234 मतदाता कहां गए? 2017 के नगर निकाय चुनाव से पूर्व बूथ संख्या 266, 278 एवं 283 को वार्ड 51 से काटकर वार्ड 50 में भेज दिया गया था, जिसे सुधार दिया गया है। लेकिन, लिपिकीय व टंककीय भूल एक बार होती है बार-बार नही। वार्ड 51 सुरक्षित सीट है। बूथ संख्या 283, 284, 285, 286 के लगभग 99% मतदाता अनुसूचित वर्ग से आते हैं। ऐसे में परिसीमन के साथ छेड़छाड़ करना अपराध है और निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित करने का प्रयास है।
बबलू प्रकाश ने मांग की है कि निर्वाचन शाखा में लंबे समय से प्रतिनियुक्ति कर्मचारियों को अविलंब हटाया जाए तथा नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 में इनके द्वारा निष्पादित कार्यों की समीक्षा की जाए।

About Post Author

You may have missed