सीएम नीतीश अपने संतान की कसम खाकर बोले की हम झूठ बोल रहे हैं : उपेंद्र कुशवाहा

  • पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री को दिया जवाब, लगाए कई गंभीर आरोप

पटना। उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर जमकर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इन दो साल में मेरी कोई बात नहीं सुनी गई। मुख्यमंत्री की भी और मेरी भी संतान है। नीतीश कुमार कसम खाए कि हम झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया को हम बीच में नहीं लेकर आए हैं। मैंने सीएम से मिलकर सारी बातें बताई थी कि कैसै पार्टी कमजोर हुई है। हमको लगा सीएम एक्शन लेंगे लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। इसके बजाय मुख्यमंत्री ने कहा कि आप तो बीजेपी में जाना चाहते हैं। सीएम के इस बयान से दुख हुआ। कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू कमजोर हो रहा है। पार्टी हमारी मांग पर बैठक बुलाए तभी तो बात करेंगे। जब बैठक बुला ही नहीं रहे तो किससे बात करें। बैठक होगी तो हम जाएंगे। हम दिल की बात आरजेडी से करने के लिए तैयार हैं। हमारी मांग है पार्टी के कार्यकारिणी अध्यक्ष अविलंब बैठक बुलाएं। कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया है कि पिछले दो साल के भीतर उन्होंने आजतक कभी फोन करके नहीं बुलाया। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि शुरूआत हमने नहीं की बल्कि खुद मुख्यमंत्री ने ही की है। बार बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने की मांग करने के बावजूद बैठक नहीं बुलाई जा रही है। ऐसा कोई मंच नहीं है जहां खुलकर बात हो सके।
जब हमने मुख्यमंत्री को कहा कि पार्टी कमजोर हो रही तब उन्होंने जवाब दिया कि आप बीजेपी में जाइएगा क्या
कुशवाहा ने कहा कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह में सीएम से मिलकर पार्टी की कमजोरी के बारे में बातचीत की थी लेकिन मुख्यमंत्री ने इसपर कोई ध्यान नहीं दिया। कुढ़नी उपचुनाव में कैसे पार्टी को कमजोर किया गया इसकी जानकारी उन्हें दी है। इस पर कार्रवाई करने के बजाए मुख्यमंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया, उल्टे सीएम हमसे पूछते हैं कि बीजेपी में जाइएगा क्या। 2020 के चुनाव में जब पार्टी कमजोर हुई तो रालोसपा का विलय जेडीयू में हुआ। उस वक्त भी हमने कहा था कि जेडीयू कमजोर हुई है। उस वक्त हमने सीएम से कहा था कि जेडीयू की स्थित ठीक नहीं है। उपेन्द्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि सीएम भी अपने संतान की कसम खाएं और हम भी अपने संतान की कसम खाते हैं, कि हम सही बोल रहे हैं या वे सही बोल रहे हैं। इतना होने के बाद भी मुख्यमंत्री जब भी बैठक करने को कहें हम उनके साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। जेडीयू आज बर्बाद हो रही है जिसका दर्द मुझे भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दो तीन बार आए-गए लेकिन पार्टी में बहुत से लोग आए गए, इस बात को सीएम को बताना चाहिए। बिना ललन सिंह का नाम लिए कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू में कई लोग ऐसे हैं तो आए और गए लेकिन नीतीश कुमार उनके बारे में बात नहीं करते हैं।

About Post Author

You may have missed