मधेपुरा : नवविवाहिता की संदिग्ध मौत से मची सनसनी, परिजनों का ससुराल वालों पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

मधेपुरा। बिहार के मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर वार्ड संख्या 13 में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। महिला का नाम निर्जला देवी (21) है। महिला के मायके वालों ने ससुराल वालों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के बैरख गांव निवासी विवाहिता की मां रानी देवी ने थाना में केस दर्ज कराया है। थाने में दिए आवेदन में उसने विवाहिता के पति मुन्ना राय, ससुर दयानंद राय, सास नीतू देवी सहित पांच लोगों को आरोपित किया है।
परिजनों का आरोप, दहेज के कारण पुत्री की हुई हत्या
परिजनों का आरोप है कि दहेज के कारण उसकी पुत्री की हत्या की गई है। पुलिस ने फौरी तौर पर सास नीतू देवी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। विवाहिता की मां रानी देवी ने बताया कि करीब चार माह पूर्व उसकी पुत्री निर्जला की शादी उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर वार्ड संख्या 13 गांव के दयानंद राय के पुत्र मुन्ना राय के साथ हिंदू रिति-रिवाज के मुताबिक हुआ। शादी के वक्त अपेक्षाकृत उपहार दिए। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही उसकी पुत्री को दहेज के लिए सुसराल वाले प्रताड़ित करने लगे। सुसराल वालों पर दो लाख रूपये नगद और एक आपाची बाइक मांगें जाने का आरोप लगाया गया है। वही ग्रामीण स्तर विवाहिता के आत्महत्या करने की चर्चा है। वैसे यह हत्या हैं या आत्महत्या पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा।

About Post Author

You may have missed