कटिहार में वर्तमान रजिस्ट्रार के कई ठिकानों पर निगरानी विभाग की छापेमारी, 6 लाख रुपये समेत दस्तावेज जब्त

कटिहार। बिहार के कटिहार जिलें में वर्तमान रजिस्ट्रार जय कुमार के आवास पर निगरानी विभाग ने छापेमारी की है। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति मामले में की जा रही है। विजिलेंस की अलग-अलग टीमें उनके 5 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। शनिवार की सुबह सवेरे इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि रजिस्ट्री ऑफिस सहित सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला स्थित उनके भाड़े के मकान पर निगरानी की एक टीम छापेमारी कर रही है। पटना के निगरानी थाने में दर्ज मामले के आधार पर कटिहार जिला निबंधक जय कुमार के आवास पर की जा रही निगरानी की छापेमारी में कई महत्त्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं

वही आय से 76 लाख अधिक की सम्पत्ति अर्जित करने के मामले में केस दर्ज हुआ था। 25 लाख निवेश के कागजात भी बरामद किया गया है। राज्य के बाहर भी हो रही छापामारी हो रही है। कटिहार के सरकारी आवास, पूर्णिया स्थित आवास एवं पटना स्थित ससुराल में भी छापेमारी हुई है। कटिहार के तेजा टोला आवास से छह लाख नकदी बरामद किया गया है। इसके अलावा कई बैंक खातों की जानकारी भी हुई है। जमीन से जुड़े कई कागजात जब्त किए गए हैं। निगरानी टीम ने इंश्योरेंस के कागजात भी जब्त कर लिए। इस बरामदगी के बारे में निगरानी के डीएसपी संजय जयसवाल ने पुष्टि की है। वहीं, पूर्णिया में आवास से 5.80 लाख नगद, जेवरात, फ्लैट जमीन से सम्बंधित कागजात बरामद किया गया है। इसके अलावा निगरानी विभाग की यह छापेमारी पूर्णिया के मधुबनी स्थित कोसी अपार्टमेंट में भी चल रही है।

About Post Author

You may have missed