तमिलनाडु में मां ने डांटा तो 12वीं की छात्रा ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान

  • स्कूली छात्रों के भीतर बड़ी आत्महत्या करने की मानसिकता, एक हफ्ते में सामने आए 3 नए मामले

कुड्डलोर। तमिलनाडु के कुड्डलोर एक और 12वीं की छात्रा ने खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार, लड़की मां से डाट खाने के बाद अपसेट थी। जब पैरंट्स घर पर नहीं थे तब उसने फांसी लगा ली। मंगलवार को जब लड़की के परिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे तब पुलिस को जानकारी मिली और वह मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, तमिलनाडु में यह 12वीं की छात्रा की मौत का हफ्ते भर के अंदर ही तीसरा मामला है। इससे पहले दो मामले स्कूल हॉस्टल से आ चुके हैं जहां संदिग्ध परिस्थितियों में छात्राओं की मौत हो गई। मद्रास हाई कोर्ट के आदेश के बाद इन दोनों ही मामलों की जांच पुलिस की सीबी-सीआईडी विंग कर रही है। वही छात्रा की मौत मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है और जांच कर रही है। बता दें कि सोमवार को तिरुवल्लुर जिले के सैक्रेड हार्ट स्कूल के हॉस्टल में 12वीं की छात्रा का शव पाया गया था। परिजनों के विरोध प्रदर्शन के बाद स्कूल में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं छात्रा के गांव में भी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

दरअसल तमिलनाडु के ही कालाकुरिची में स्कूल में भी एक छात्रा की मौत हो गई थी। इसके बाद लोगों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया था। विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था और करीब 15 बसों को आग के हवाले कर दिया गया था। विरोध प्रदर्शन के दौरान कई पुलिस अधिकारी भी घायल हुए थे। छात्रा के परिजनों ने कोर्ट में कहा था कि उन्हें पोस्टमार्टम पर भरोसा नहीं है इसलिए उनकी पसंद के डॉक्टरों द्वारा फिर से पोस्टमार्टम कराया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने इसकी इजाजत नहीं दी थी

About Post Author

You may have missed