खगड़िया में मामले की जांच करने गई पुलिस की टीम पर हमला, ग्रामीणों ने किया पथराव, तीन पुलिसकर्मी घायल

खगड़िया। जिले के बेला सिमरी गांव में मामले की जांच करने पहुंची पुलिस की टीम पर गुस्साए ग्रामीणों ने हमला किया। उन्होंने पुलिस पर देरी से आने का आरोप लगाया। पुलिसकर्मियों ने गांव से भागने का प्रयास किया पर भीड़ ने उन्हें इसका मौका नहीं दिया।

बता दें कि सोमवार की रात बागमती नदी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। रात होने से रेस्क्यू आपरेशन चलाया नहीं जा सका था। इस संबंध में ग्रामीणों ने डीएम को सूचना दी थी। सूचना मिलने पर मंगलवार की सुबह एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम को भेजा गया।

उनकी मदद से बच्चे का शव मिल गया। इसके बाद पंचनामा करने पुलिस टीम गांव पहुंची, जिससे लोग आक्रोशित हो गए। लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। आक्रोशित भीड़ को देखकर पुलिस को पीछे हटना पड़ा और पुलिस वापस जाने लगी।

इसी दौरान भीड़ ने पुलिस कर्मियों को घेर लिया और उनके साथ हाथापाई की। भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुमित कुमार अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए।

About Post Author

You may have missed