PATNA : सिविल कोर्ट में ब्लास्ट होने से मचा हडकंप, 3 पुलिसकर्मी घायल

पटना। राजधानी पटना के सिविल कोर्ट में विस्फोट से हड़कंप मच गया है। इस घटना में दरोगा सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं। आनन-फानन में मौके पर कई आलाधिकारी पहुंच गये हैं। वही, ब्लास्ट के बाद घटनास्थल पर कई पुलिसकर्मी पहुंचे है। पटना एसएसपी-सिटी एसपी घटना की मॉनिटरिंग कर रहे है। अगमकुआं थाना पुलिस बरामद बम को कोर्ट में सिन कराने लेकर गए थे तभी टेबल पर रखने के दौरान विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में दारोगा सहित तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए है। घायल पुलिसकर्मी को कान से कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। पुलिस तीनों पुलिसकर्मी को पीएमसीएच इलाज कराने रवाना हो गई है। पीरबहोर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी मच गई है। पुलिस की टीम ने कोर्ट परिसर को घेर लिया है। पहली नजर में माना जा रहा है कि बम कोर्ट में ले जाने और रखने के दौरान कुछ लापरवाही बरती गई है जिसकी वजह से ब्लास्ट हुआ है।

About Post Author

You may have missed