श्री राजपूत करणी सेना द्वारा राजधानी पटना में वृक्षारोपण,विश्व पर्यावरण दिवस आयोजित।

पटना।आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्लास्टिक रहित जागरूकता को लेकर राजधानी की बोरिंग रोड स्थित श्री राजपूत करणी सेना के कार्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सेना के पदाधिकारियों ने

निर्णय लिया की पर्यावरण संरक्षण हेतु पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्धता के लिए कम से कम एक एक वृक्ष लगाने का हमसब संकल्प लें।उन्होँने हरेक क्षेत्र से जुड़े तमाम लोगो से आग्रह किया की इस अभियान में जगरूकता लाएं।

श्री राजपूत करणी सेना एक सामाजिक संगठन है।जो सदैव राजपूतों के कल्याण के साथ-साथ किसी भी जाति-धर्म सम्प्रदाय के जरूरतमंदों के सहायतार्थ अपने सीमित संसाधनों के सहारे खड़ी रहती है।जो समाज के मान-सम्मान,अस्मिता की रक्षा करना, राष्ट्रीय रक्षा के प्रति जागरूकता लाना ,जरूरत पर देश सेवा के लिये मर मिटने का जज्बा रखने के साथ साथ राष्ट्र एवं भारत भूमि के भौगोलिक ,जल-वायु एवं पर्यावरण के संतुलन के प्रति भी यह संगठन सतत सचेत रहता है।

 

इसी क्रम में राज्य कार्यकारिणी द्वारा लिये गए निर्णय के आलोक में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रातः 9:30 बजे श्री राजपूत करणी सेना के बोरिंग रोड अवस्थित प्रधान कार्यालय कैम्पस में सम्पन्न हुआ।

 

वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्री राजपूत करणी सेना के मुख्य संरक्षक, डॉ समरेंद्र कुमार सिंह,संरक्षक, शिवा नन्द सिंह,अध्यक्ष बी के सिंह,प्रवक्ता कुमार अभिषेक सिंह,महासचिव संजय सिंह,डाइरेक्टर राकी के साथ साथ सैकड़ों सदस्य एवं समाज के अन्य वर्गों से भी काफी लोग यथा अनिता सिंह,अनुराग,अभिषेक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान संगठन द्वारा सम्पूर्ण बिहार में सभी करणी सैनिकों एवं पर्यावरण संरक्षण के विचारधारा के लोगों से आह्वान किया गया कि जो जहाँ रहें कम से कम एक एक पेड़ लगाने की कोशिस करें एवं अपने मित्रों ,परिचितों को भी एक एक पेड़ लगाने की इस मुहिम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।

About Post Author

You may have missed