श्री कृष्णापुरी के हरीलाल स्वीट्स पर नगर निगम ने की कार्रवाई,प्रतिष्ठान में ताला लगा

पटना।राजधानी के श्री कृष्णापुरी इलाके में स्थित प्रतिष्ठित स्वीट्स शोरूम हरिलाल स्वीट्स में नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए ताला लगने पर मजबूर कर दिया है । प्राप्त सुचना के अनुसार श्री कृष्णा पुरी के रिहायशी इलाके में जहां व्यवसायिक कारोबार की अनुमति नगर निगम द्वारा प्रदान नहीं की गई थी वहां कई नोटिस के बावजूद हरीलाल स्वीट्स द्वारा बदस्तूर कारोबार किया जा रहा था नतीजतन आज बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना नगर निगम ने उक्त प्रतिष्ठान को तालाबंदी कर दिया। ताला लटकने  का यह कारण बताया जा रहा है कि जिस जगह पर हरिलाल स्वीट्स की दुकान है, वह जगह आवासीय है। लेकिन हरिलाल स्वीट्स ने वहां अपना ब्रांच खोल रखा है।जगह का व्यावसायिक तौर पर इसका उपयोग किया जा रहा है।इसकी जानकारी नगर निगम को मिली जिसके आधार पर  नगर निगम ने यह कारवाई करते हुए दुकान में ताला जड़ दिया।

 

बताया जा रहा है कि हरिलाल स्वीट्स पर पहले भी आयकर विभाग और जीएसटी, इंटेलिजेंस टीम के द्वारा छापेमारी हो चुकी है। नवंबर 2017 में करोंड़ो के टैक्स चोरी के मामले में हरिलाल के विभिन्न ब्रांच समेत कारखाने और मालिक के आवास पर छापेमारी कर टैक्स चोरी का खुलासा किया गया था। उसके बाद जनवरी 2019 में जीएसटी  इंटेलिजेंस टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। जिसमे हरिलाल पर यह आरोप था कि ग्राहक से तो जीएसटी  लिया जाता है लेकिन सरकार को जीएसटी नहीं दिया जाता है।

About Post Author

You may have missed