बैंकांक से दिल्ली आ रहे विमान की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग
अमृतवर्षाः एक यात्री की तबियत बिगड़ जाने की वजह से बैंकांक से दिल्ली जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिग वाराणसी में रानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक बैंकॉक से दिल्ली जा रहे स्पाइसजेट एयरलाइंस विमान 88 में एक यात्री की आज अचानक तबीयत बिगड़ गई। जिसके चलते वाराणसी के एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।इसके बाद स्पाइसजेट टीम के द्वारा यात्री को इलाज के लिए अस्पातल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार अभी तक यह मालूम नहीं हो पाया है कि विदेश यात्री की मौत के पीछे वजह क्या है।