February 16, 2025

जम्मू काश्मीर निकाय चुनावः आतंकियों की धमकी बेअसर, बूथों पर जुट रहे मतदाता

अमृतवर्षाः जम्मू काश्मीर के निकाय चुनाव में आतंकियों की धमकी बेअसर दिख रही है। यहां बूथों पर मतदान के लिए मतदाताओं की कतार है।जम्मू-कश्मीर में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुका है। इस चरण में 4.42 लाख से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। पहले चरण में जम्मू के 247 वार्ड, कश्मीर में 149 और लद्दाख के 26 वार्ड में चुनाव हो रहे हैं। तो वहीं सभी अलगाववादी नेताओं को नजर बंद किया गया है।बांदीपुर में मतदाता वोट डालने के लिए आ रहे हैं, साथ हीं राजौरी में भी वोटरों की लंबी कतार है। गोरखनगर मतादन केन्द्र पर भी वोट डालने के लिए मतदाताओं की कतार पोलिंग बूथ पर देखी जा रही है। हांलाकि चुनाव को देखते हुए दक्षिण काश्मीर में में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है।जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के लिए 422 वार्डों में मतदान जारी है।इन इलाकों में हुर्रियत के और भी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है

You may have missed