एनसीपी की तर्ज पर जदयू में भी जल्द होगी बड़ी टूट, सीएम बस समय का इंतजार करें : चिराग पासवान

  • लोजपा (रा) सुप्रीमो ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना, चिराग बोले- नीतीश ने दूसरे दलों को तोड़ा, अब वे अपनी पार्टी टूटने के खौफ में हैं

पटना। शरद पवार की पार्टी एनसीपी में हुई बड़ी टूट के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है। बीजेपी के साथ साथ कुशवाहा और चिराग पासवान की पार्टी का दावा है कि एनसीपी की तरह है जेडीयू में भी बहुत जल्द बड़ी टूट होने जा रही है। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश को अपनी पार्टी टूटने का डर सता रहा है, इसलिए वे अपनी पार्टी के विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस नीतीश कुमार ने सिर्फ दूसरे दलों को तोड़ने का काम किया आज उन्हें अपनी पार्टी की चिंता सता रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस तरह से अपने विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं, यह उनके डर को ही दशार्ता है। जिस तरह का असंतोष जेडीयू के विधायकों, सांसदों और अन्य नेताओं में है, ऐसे हालात में नीतीश कुमार का डरना लाजमी भी है। उन्होंने कहा कि जेडीयू के सांसद और विधायक 2020 का चुनाव किसके खिलाफ लड़कर जीते हैं। नीतीश कुमार जब एनडीए के साथ थे तब उनके विधायकों और सासंदों ने महागठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन आज जब नीतीश महागठबंधन के साथ आ गए हैं तो एक ही सीट पर कई दावेदार खड़े हो गए हैं। ऐसे में जेडीयू के विधायकों और सांसदों के बीच अपने भविष्य को लेकर चिंता है। असंतोष के कारण जेडीयू के विधायक और सांसद दूसरे दलों के संपर्क में हैं। चिराग ने कहा कि नीतीश के कई विधायक और सांसद उनकी पार्टी के संपर्क में हैं। नीतीश कुमार की पार्टी में बहुत जल्द एक बड़ी टूट होने जा रही है। वहीं जेडीयू द्वारा यह आरोप लगाने पर कि बीजेपी छोटी पार्टियों को तोड़ रही है, इसपर चिराग ने कहा कि जिन लोगों ने खुद चिराग की पार्टी को तोड़ने का काम किया वे लोग ऐसी बाते ना ही करें तो ठीक होगा। जैसी करनी वैसी भरनी, आज नीतीश को अपनी पार्टी के टूटने के डर सता रहा है, जो दूसरों की पार्टी को अभी तक तोड़ते आए हैं। नीतीश कुमार ने जितनी पार्टियां तोड़ी और जितने नेताओं को अपमानित करने और धोखा देने का काम किया है उतना शायद ही किसी ने किया होगा।

About Post Author

You may have missed